नेशनल माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप – उत्तराखंड की बहु ने किया नाम ऊंचा

नेशनल माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप – उत्तराखंड की बहु ने किया नाम ऊंचा

सिकलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा मोरनी हिल्स, पंचकुला हरियाणा में दिनांक 28 से 30 मार्च 2023 तक 19 वें नेशनल माउंटेन बाइकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमे देश के २८ राज्यों के 550 साइक्लिस्टों ने भाग लिया| इस राष्ट्रीय माउंटेन बाइकिंग चैंपियन का शुभारम्भ  मनिन्द्र पाल सिंह प्रधान सचिव, साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया | इस बार रेस ट्रैक बाकी सालों के मुकाबले काफी कठिन बनाया गया था, बावजूद इसके सभी साइकिलिस्ट चाहे वो प्र्रतिभागि हो दर्शक, सभी को मजा आया |

इस रेस में इलीट वूमेन केटेगरी में XCO (cross country event) में प्रथम स्थान महाराष्ट्र की परिणिता सोमन व उत्तराखंड राज्य से सुनीता श्रेष्ठा ने द्वितीय स्थान व  महाराष्ट्र की रूतिका ने तृतीय स्थान अपने नाम किया | सुनीता की बात करें तो वह मूल रूप से नेपाल में पली-बढ़ी हैं और वही पर साइकिलिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स से उनका प्यार वहीँ की शुरू हुआ | और अब उत्तराखंड को राष्टीय और अंतर्राष्टीय लेवल रिप्रेजेंट करती हैं |

admin

Leave a Reply

Share