राष्ट्रीय बीज निगम में 188 पदों पर भर्ती: विभिन्न विभागों में अवसर

राष्ट्रीय बीज निगम में 188 पदों पर भर्ती: विभिन्न विभागों में अवसर

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर 2024राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (NSC), एक मिनी रत्न कंपनी, ने अपने विजिलेंस, एग्रीकल्चर, क्वालिटी कंट्रोल, मार्केटिंग, एचआर और अन्य विभागों में 2024 के लिए 188 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.indiaseeds.com के माध्यम से 30 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी

इस भर्ती के अंतर्गत निम्नलिखित पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं:

  1. डेप्युटी जनरल मैनेजर (विजिलेंस) – 1 पद
  2. असिस्टेंट मैनेजर (विजिलेंस) – 1 पद
  3. मैनेजमेंट ट्रेनी (एचआर) – 2 पद
  4. मैनेजमेंट ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल) – 2 पद
  5. मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) – 1 पद
  6. सीनियर ट्रेनी (विजिलेंस) – 2 पद
  7. ट्रेनी (एग्रीकल्चर) – 49 पद
  8. ट्रेनी (क्वालिटी कंट्रोल) – 11 पद
  9. ट्रेनी (मार्केटिंग) – 33 पद
  10. ट्रेनी (एचआर) – 16 पद
  11. ट्रेनी (स्टेनोग्राफर) – 15 पद
  12. ट्रेनी (अकाउंट्स) – 8 पद
  13. ट्रेनी (एग्रीकल्चर स्टोर्स) – 19 पद
  14. ट्रेनी (इंजीनियरिंग स्टोर्स) – 7 पद
  15. ट्रेनी (टेक्नीशियन) – 21 पद (ट्रेड्स: डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, मशीनमैन, ऑटो इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, प्रोसेसिंग प्लांट ऑपरेटर, ब्लैकस्मिथ)

इसे भी पढ़ें – स्पर्श हिमालय महोत्सव-2024 का उद्घाटन

चयन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार शामिल होंगे। CBT परीक्षा में विषय से संबंधित 70 प्रश्न और सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, कंप्यूटर और अंग्रेजी भाषा पर आधारित 30 प्रश्न होंगे।

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 26 अक्टूबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2024
  • CBT परीक्षा: 22 दिसंबर 2024 (संभावित)

प्रत्येक पद के लिए वेतनमान भिन्न है। डेप्युटी जनरल मैनेजर का वेतन लगभग ₹1,41,260 प्रति माह है, जबकि विभिन्न ट्रेनी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹24,616 प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद पात्र उम्मीदवारों को नियमित पदों पर नियुक्ति की संभावना होगी। सभी पदों के लिए भारत में कहीं भी सेवा का दायित्व हो सकता है। इसलिए, चयनित उम्मीदवारों को देश के किसी भी क्षेत्र में पदस्थ किया जा सकता है।

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती संबंधी सभी जानकारी www.indiaseeds.com पर प्राप्त करें और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा करें। यह एक शानदार अवसर है जो विभिन्न विभागों में करियर की संभावनाएँ खोलता है।

Saurabh Negi

Share