राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

आज राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालय में गतिविधियों की शुरुआत हो गई, जिसमें पैरा खिलाड़ियों के बीच तीन प्रमुख प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गईं। इनमें चार टीमें बनाई गईं: टीम सोवेंद्र, टीम गंभीर, टीम दीपक, और टीम मेहराज। इन टीमों के बीच पुश अप्स, सिट अप्स और स्क्वाट्स के मुकाबले हुए, जिनमें सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन और जोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

nivh sports day 1 राष्ट्रीय खेल दिवसइन प्रतिस्पर्धाओं में टीम मेहराज ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से दो स्पर्धाओं में पहला स्थान प्राप्त किया। टीम के गौरव भट्ट ने सबसे ज्यादा सिट अप्स किए और देवराज ने पुश अप्स में अपनी मजबूती का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी टीम विजेता बनी। दिन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को इसके इतिहास और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेल खेलना शिक्षा के साथ-साथ बहुत जरूरी है क्योंकि एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क प्रदान करता है।

टीचर्स vs स्टूडेंट्स: ब्लाइंड क्रिकेट मैच

इसके बाद शिक्षकों और छात्रों के बीच ब्लाइंड क्रिकेट का टी-10 मैच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिक्षकों की टीम ने 7 विकेट खोकर 90 रन बनाए। बृजलाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 रन बनाए, जबकि स्टूडेंट्स की टीम की ओर से अश्वनी शाह ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

छात्रों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर 3 गेंदों में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। सागर ने सबसे अधिक रन बनाए और अंतिम छक्का जड़कर मैच जिताया। टीचर्स की ओर से संदीप कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए।

खेल प्रशिक्षक नरेश सिंह नयाल ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास और प्रोत्साहन बढ़ाते हैं। इनसे शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच बेहतर तालमेल बनता है, जिससे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं।nivh sports day 3  राष्ट्रीय खेल दिवस

इसे भी पढ़ें – एक तरफ बंद हाईवे, दूसरी तरफ मिला जाम और फिर एम्बुलेंस हुई ख़राब, युवक की हुई मौत

समारोह में उपस्थित रहे शिक्षक और स्टाफ

इस आयोजन में आदर्श विद्यालय के सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे दिन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

 

admin

Leave a Reply

Share