राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत काशीपुर पहुंचे, किसानों को किया संबोधित
काशीपुर : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर भाकियू सरकार के सामने नहीं झुकेगा। शुक्रवार को मुरादाबाद रोड स्थित मंडी गेस्ट हाउस में पहुंचे गौरव टिकैत ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने बुजुर्ग किसानों व युवा किसानों को एक साथ लाने की बात कही ताकि किसान आंदोलन को और मजबूरी दी जा सके।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि कि गाजीपुर बॉर्डर पर सभी लोग फोकस बनाए रखें। जब भी संयुक्त किसान मोर्चा वहां आने का आह्वान करे, तो सभी किसान वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि आंदोलन में किसान परिवार से एक सदस्य गाजीपुर आंदोलन में जरूर शामिल होना चाहिए। उन्होंने कृषि कानूनों की 11 ङ्क्षबदुओं के माध्यम से कमियों को विस्तार से किसानों का बताया।
मंडी गेस्ट हाउस में गौरव टिकैत ने कृषि कानूनों से संबंधित एक पंफलेट का विमोचन भी किया। इस पंफलेट में कृषि कानूनों से संबंधित कमियों का जिक्र किया गया है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह जीतू, प्रताप विर्क, जगतार सिंह बाजवा, रविंद्र राणा, मनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, कल्याण सिंह समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।