संकट : उत्तराखंड में 6 दिनों में 15 लोगो की कोरोना से मौत, आज 3 की मौत
कोरोना संक्रमण से 7438 लोगो की मौत भी हुई है
देहरादून | उत्तराखंड में 14 जनवरी 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 363424, आज 3200 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में 3 की मौत हुई है | जहाँ आज 676 मरीज ठीक हुए वही 3200 नये मरीज मिले | प्रदेश में 6 दिनों में 15 मरीजो की मौत हो चुकी है | देहरादून में सबसे ज्यादा 1030, वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 543, नैनीताल में 494 उधमसिंहनगर में 429, पौड़ी में 131, टिहरी में 112, चम्पावत में 46, पिथौरागढ़ में 58, अल्मोड़ा में 165, चमोली में 40, बागेश्वर में 38, उत्तरकाशी में 62 मामले मिले है |