तिम्मरसैंण गुफा में प्राकृतिक बर्फ शिवलिंग का दिव्य प्रकट होना, श्रद्धालु उमड़े

तिम्मरसैंण गुफा में प्राकृतिक बर्फ शिवलिंग का दिव्य प्रकट होना, श्रद्धालु उमड़े

उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास नीति गाँव के समीप स्थित तिम्मरसैंण गुफा में इस वर्ष भी प्राकृतिक बर्फ का शिवलिंग प्रकट हो गया है। दिसंबर से मार्च तक गुफा के भीतर बनने वाला यह प्राकृतिक शिवलिंग श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन जाता है। इस दिव्य स्वरूप के दर्शन के लिए देशभर से भक्त लगातार पहुँच रहे हैं।

फोकस कीवर्ड प्राकृतिक बर्फ शिवलिंग होने के कारण स्थानीय लोग इसे बाबा बर्फानी का पावन स्थल मानते हैं। हैदराबाद से पहुँचे अभिषेक और मोनिका ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से इस स्थान के बारे में सुना था और इस बार उन्हें प्राकृतिक बर्फ शिवलिंग के दर्शन का सौभाग्य मिला। वहीं, गमशाली गाँव के रघुवीर सिंह ने परिवार के साथ दर्शन किए और कहा कि यहाँ की शांति, आध्यात्मिक अनुभूति तथा पहाड़ों की सुंदरता मन को अद्भुत सुकून देती है।

इसे भी पढ़ें – बीमार होने पर भी PRD जवानों का मानदेय नहीं रुकेगा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

गुफा तक पहुँचने वाले रास्ते पर इस समय पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि भारी बर्फबारी के महीनों में श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए आधारभूत सुविधाएँ और मार्ग प्रबंधन को और बेहतर करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रशासन से ठोस व्यवस्था की अपेक्षा जताई जा रही है ताकि प्राकृतिक बर्फ शिवलिंग के दर्शन सुगम और सुरक्षित रह सकें।

 

Saurabh Negi

Share