नौगांव में बरातियों को लेकर लौट रही मैक्स खाई में गिरी, दो की मौत, नौ घायल

नौगांव में बरातियों को लेकर लौट रही मैक्स खाई में गिरी, दो की मौत, नौ घायल

उत्तराखंड के कोटद्वार में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जयहरीखाल विकासखंड के नौगांव में बरातियों को लेकर लौट रही मैक्स वाहन खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे यह हादसा हुआ, जब बसड़ा गांव से बरातियों को लेकर गुनियाल गांव जा रही मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालकर कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया।

इसे भी पढ़ें – देवीधुरा में 65 वर्षीय महिला से सोने का गुलोबंद लूटा, नकाबपोश ने पहले मांगा पानी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक शॉर्टकट मार्ग से जा रहा था, जबकि अन्य बराती दूसरे वाहनों से पहले ही गंतव्य पर पहुंच चुके थे। इस दुर्घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है, और परिवारों में शोक की लहर है।

admin

Leave a Reply

Share