देहरादून के DAV कॉलेज समेत उत्तराखंड के 27 बीएड और डीएलएड कॉलेजों की मान्यता रद्द, पढ़ें पूरा समाचार

देहरादून के DAV कॉलेज समेत उत्तराखंड के 27 बीएड और डीएलएड कॉलेजों की मान्यता रद्द, पढ़ें पूरा समाचार

देहरादून, 1 जुलाई – राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने उत्तराखंड में शिक्षक प्रशिक्षण देने वाले 27 संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी है। ये संस्थान शैक्षणिक सत्र 2021–22 और 2022–23 के लिए अनिवार्य परफॉर्मेंस अप्रेज़ल रिपोर्ट (PAR) समय पर जमा करने में विफल रहे थे। इस कार्रवाई के बाद इन कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2025–26 में नए दाखिले की अनुमति नहीं होगी, हालांकि पूर्व में दाखिला ले चुके छात्र अपना कोर्स पूरा कर सकेंगे। इन 27 संस्थानों में से अधिकांश बीएड कोर्स संचालित कर रहे थे, जबकि कुछ एमएड, बीपीएड और एनटीटी जैसे अन्य पाठ्यक्रम भी चला रहे थे। परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि रिपोर्ट दाखिल न करना एक गंभीर लापरवाही है और शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा असर, उत्तराखंड के 27 कॉलेज भी निशाने पर

इस कार्रवाई से सबसे अधिक उत्तर प्रदेश प्रभावित हुआ है, जहां 1059 संस्थानों की मान्यता रद्द की गई है। वहीं, उत्तराखंड के 27 संस्थान भी इस सूची में शामिल हैं। जिन कॉलेजों की मान्यता समाप्त की गई है, वे अब आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में किसी भी नए छात्र को प्रवेश नहीं दे सकेंगे, हालांकि पहले से दाखिला ले चुके छात्र कोर्स पूरा कर सकेंगे।

उत्तराखंड के इन संस्थानों के इस कोर्स की मान्यता हुई रद्द :

  • Ashwathama College of Teacher Education – B.Ed.

  • Baba Farid College of Education and Research – B.Ed.

  • Bishambar Sahai B.Ed. Institute – B.P.Ed.

  • D.A.V PG College, Dehradun – M.Ed.

  • Dayanand Women Training (P.G.) College – M.Ed.

  • Dev Sanskriti Vishwavidyalaya – B.Ed.

  • Devbhoomi Institute of Professional Education – NTT

  • Devbhoomi Institute of Professional Education for Women – B.Ed.

  • Doon Ghati College of Professional Education – B.Ed.

  • Doon Institute of Education (Formerly-Doon College of Education) – M.Ed.

  • Himalayan College – B.Ed.

  • Himalayan Doon Academy – B.Ed.

  • Jai Arihant Academic Institute – NTT

  • Manava Bharti Teacher Training Institute – NTT

  • Northern Institute of Management Studies – B.Ed.

  • Patrician College of Education – B.Ed.

  • Roorkee Degree College – B.Ed.

  • Sanctum Institute of Education & Technology – B.Ed.

  • Shri Bharat Mandir Teacher Training Institute – NTT

  • Shristy Institute of Education – B.Ed.

  • Sri Sai Shikshan Sansthan – B.Ed.

  • Susana Methodist Girls B.Ed. College – B.Ed.

  • Swami Ram Institute of Education – B.Ed.

  • Tanishk College of Education – B.Ed.

  • Trinity College of Education – B.Ed.

  • Vidyawati College of Professional Education – B.Ed.

छात्रों और अभिभावकों को सलाह है कि किसी भी संस्थान में दाखिला लेने से पहले उसकी मान्यता की स्थिति की जांच करें। संबंधित जानकारी परिषद की वेबसाइट ncte.gov.in पर उपलब्ध है।

छात्रों को सलाह

शिक्षा परिषद ने छात्रों को सचेत किया है कि वे जल्दबाज़ी में बिना मान्यता वाले संस्थानों में प्रवेश न लें और सभी तथ्यों की पुष्टि अवश्य करें।

कैसे जांचें कॉलेज की मान्यता स्थिति?

  1. ncte.gov.in पर जाएं

  2. मेनू में “Institution” सेक्शन में “De-Recognized या Recognized” पर क्लिक करें

  3. अपने क्षेत्र (जैसे Northern Region) का चयन करें

  4. राज्य का चयन करके पूरी सूची देखें

Saurabh Negi

Share