उत्तराखंड को मिलेगा वनाग्नि नियंत्रण के लिए एनडीएमए का विशेष बजट

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने उत्तराखंड के सात संवेदनशील जिलों में वनाग्नि नियंत्रण और प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए बजट देने की तैयारी की है। इसके लिए राज्य से विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी गई है, जिसे तैयार करने का कार्य वन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
एनडीएमए ने देशभर के 19 राज्यों के वनाग्नि संवेदनशील जिलों का चयन किया है, जिनमें उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा शामिल हैं। प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन की अध्यक्षता में वन मुख्यालय में हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई।
अपर प्रमुख वन संरक्षक (वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन) निशांत वर्मा ने बताया कि बीस दिनों के भीतर यह रिपोर्ट एनडीएमए को भेजी जाएगी। रिपोर्ट में लीफ ब्लोवर, अग्निशमन यंत्रों सहित अन्य संसाधनों की मांग की जाएगी, जिससे संवेदनशील क्षेत्रों में वनाग्नि नियंत्रण का कार्य और प्रभावी ढंग से किया जा सके।