‘शौर्य’ अभियान के जरिए केदार डोमश चोटी फतह को निकला NDRF दल, सीएम ने दिखाया हरी झंडी

‘शौर्य’ अभियान के जरिए केदार डोमश चोटी फतह को निकला NDRF दल, सीएम ने दिखाया हरी झंडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के तीसरे पर्वतारोहण अभियान ‘शौर्य’ को फ्लैग ऑफ किया। यह दल 6,832 मीटर ऊंची केदार डोमश चोटी फतह करने निकला है। अभियान में 44 सदस्यीय टीम गंगोत्री, चिरबासा, भोजवासा होते हुए कीर्ति ग्लेशियर के दुर्गम रास्तों से होकर गुजरेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान न केवल साहसिक पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाएगा, बल्कि युवाओं को भी प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ट्रैकिंग, राफ्टिंग, साइक्लिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है।

इसे भी पढ़ें – काम हुआ या कि नहीं? आज सीएम ने हेल्पलाइन शिकायतकर्ताओं से पूछा

सीएम ने बताया कि उत्तराखंड सरकार आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए 1,480 करोड़ की परियोजनाओं पर काम कर रही है। जवानों को अत्याधुनिक उपकरण और प्रशिक्षण देने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के जवान ग्राउंड जीरो पर रहकर न सिर्फ राहत कार्य करते हैं, बल्कि पर्वतारोहण अभियानों से अपनी क्षमताओं का विस्तार भी कर रहे हैं।

डीजी एनडीआरएफ पीयूष आनंद ने कहा कि यह अभियान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रेस्क्यू क्षमताएं बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि टीम की तैयारी से ‘टाइम ऑफ रिस्पॉन्स’ भी घटेगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share