NEP पर तेजी से काम, भारत दर्शन योजना का विस्तार और क्लस्टर स्कूलों की डीपीआर के निर्देश

देहरादून में बुधवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत परीक्षा पैटर्न लागू करने की तैयारियों को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि NEP के सभी प्रावधानों को समाहित करने के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्य सचिव ने भारत दर्शन योजना को विस्तार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कम से कम 1,000 छात्रों को यात्रा कराई जाए और अगले वर्ष यह संख्या 5,000 तक बढ़ाई जाए। यात्रा की अवधि 7 दिन करने, छात्रों को सैन्य और वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण कराने के भी निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें – ‘शौर्य’ अभियान के जरिए केदार डोमश चोटी फतह को निकला NDRF दल, सीएम ने दिखाया हरी झंडी
559 क्लस्टर स्कूल भवनों की डीपीआर एक महीने में तैयार करने को कहा गया। स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब के लिए भी डीपीआर की समयसीमा तय की गई है। विभागीय निदेशकों को जिलों का दौरा कर निर्माण कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने को कहा गया।
मुख्य सचिव ने सभी निर्माण कार्यों के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय करने और लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। आवासीय विद्यालयों में मेडिकल इमरजेंसी के लिए वाहन उपलब्ध कराने की बात भी कही गई।