नेपाल से भागे कैदियों की तलाश, टनकपुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी

नेपाल में उपद्रव के बीच कई जेलों से कैदियों के फरार होने की सूचना के बाद उत्तराखंड के सीमांत टनकपुर क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और एसएसबी ने सीमा चौकसी बढ़ा दी है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि सीमावर्ती थानों और चौकियों में नियमित कांबिंग की जा रही है। साथ ही बनबसा से लेकर पंचेश्वर तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
स्थानीय ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इंटरनेट मीडिया और व्हाट्सएप समूहों में नेपाल जेल से भागे कुछ कैदियों के फोटो साझा किए गए हैं। ग्रामीणों से कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी रख रही हैं ताकि फरार कैदी भारत में प्रवेश न कर सकें।