कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई सड़क का सर्वे शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत?

कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई सड़क का सर्वे शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत?

कैंची धाम की ओर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की तैयारी शुरू हो गई है। आज को मिली जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग ने कैंची धाम नई सड़क के लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य अल्मोड़ा–हल्द्वानी हाईवे और कैंची क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करना है।

नई 3 किलोमीटर लंबी वैकल्पिक सड़क कैंची हाली मोटर रोड से ताड़ीखेत गांव तक बनाई जाएगी। यह मार्ग कई गांवों को जोड़ेगा और श्रद्धालुओं व स्थानीय किसानों दोनों के लिए आसान आवागमन का विकल्प तैयार करेगा। सड़क बनने के बाद यात्री हाली से ताड़ीखेत होकर सीधे लोहे़ली से हाईवे में जुड़ सकेंगे और नाथूवाखान के रास्ते क्वारब तक पहुंच पाएंगे।

सर्वे टीम ने बताया कि कैंची धाम नई सड़क के सर्वे की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। स्वीकृति के बाद वन स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू होगी और उसके आधार पर डीपीआर तैयार की जाएगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह नया मार्ग ट्रैफिक जाम कम करेगा और आसपास के कृषि क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

Saurabh Negi

Share