रामनगर में खुलने जा रहा है नया टाइगर सफारी जोन, बाघ देखने का मिलेगा नया विकल्प

रामनगर में खुलने जा रहा है नया टाइगर सफारी जोन, बाघ देखने का मिलेगा नया विकल्प

रामनगर क्षेत्र में वन विभाग एक नया टाइगर सफारी जोन खोलने की तैयारी में है, जिससे बाघ देखने के लिए पर्यटकों के पास एक और विकल्प उपलब्ध होगा। नया जोन खुलने से स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

बैल पड़ाव में खुलेगा नया जोन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास स्थित तराई पश्चिम वन प्रभाग में पहले से ही फाटो और हाथी डगर में टाइगर सफारी चलाई जा रही है, जिसने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की है। अब वन विभाग बैल पड़ाव के चांदनी इको टूरिज्म जोन में एक और नया टाइगर सफारी जोन शुरू करने की योजना बना रहा है।

30 किलोमीटर क्षेत्र में फैला होगा नया सफारी जोन
तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य के अनुसार, यह नया जोन लगभग 30 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला होगा, जहां पर्यटक ढाई से तीन घंटे के भ्रमण में बाघ और अन्य वन्यजीवों को देख सकेंगे। इसमें प्रति वाहन 1650 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। सुबह और शाम 30-30 वाहनों को सफारी की अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – किच्छा में सीएम धामी का बड़ा बयान: “प्रदेश में नहीं चलने देंगे थूक जिहाद”

विकास के लिए भेजा गया प्रस्ताव सफारी शुरू करने से पहले गेट, बुकिंग काउंटर, पार्किंग और प्रसाधन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए वन मुख्यालय को 80 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। अगर तकनीकी रूप से कोई बाधा नहीं आई, तो अगले महीने से यह नया जोन शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, सफारी से जुड़े वाहन स्वामी, चालक, नेचर गाइड और स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को भी रोजगार मिलेगा।

admin

Leave a Reply

Share