ICC World Cup 2019 IND vs NZ: विश्व कप में भारतीय ओपनर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम ने उनके खिलाफ एक प्लान बनाया हैं। बता दें कि अगले मैच में गुरुवार को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। हालांकि, शिखर धवन अगले मैच में नहीं खेलेंगे, लेकिन रोहित शर्मा बतौर ओपनर नजर आएंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फग्युर्सन ने अपना प्लान बताया है। बता दें कि लोकी अभी विश्व कप में 8 विकेट लेकर हाईएस्ट विकेट टेकर बने हुए हैं।

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर शुरुआती ओवरों में संयम और आक्रामकता के मिश्रण का शानदार परिचय दे रहा है। ऐसे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फग्युर्सन को लगता है कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में हर छोटे मौके को भी भुनाना होगा। लोकी ने न्यूजीलैंड के इंडोर नेट सत्र के बाद कहा ‘उन्होंने (भारतीय शीर्ष क्रम ने) दिखाया कि उनका रवैया काफी संयम भरा है। आपकी निगाह विकेट हासिल करने पर हो, लेकिन आप थोड़ा महंगे साबित हो सकते हो। मेरा मानना है कि भारत को हराने के लिए शुरू में विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण है। उनके पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और आप उन्हें आसानी से आउट नहीं कर सकते।’

लोकी ने कहा कि दबाव बनाने के लिए यहां तक कि छोटे-छोटे मौकों को भी भुनाना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘आपको दबाव बनाना होगा और छोटे-छोटे मौके बनाकर उनका फायदा उठाना होगा। वे बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। भारतीय टीम टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।’

बता दें कि फॉर्म में चल रहे शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। लोकी ने कहा कि उन्हें इस सलामी बल्लेबाज के लिए दुख है, लेकिन उन्होंने इसे अपनी टीम के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा, ‘वह दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं। उम्मीद है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगे। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर रहता है तो यह अच्छा नहीं है। पेशेवर खेलों में ऐसा होता है, जबकि एक खिलाड़ी चोटिल होता है और दूसरा उसकी जगह लेता है। मैं शिखर के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक था क्योंकि बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ मेरा रिकॉर्ड अच्छा है। दुर्भाग्य से अब लगता है कि मुझे कुछ महीने और इंतजार करना होगा।’

दरअसल, रोहित ने अब तक दोनों मैचों तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में क्रीज पर समय बिताया है। इसका फायदा उन्हें दोनों मैचों में मिला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जमाया। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम रोहित को जल्द आउट करना चाहेगी।