नोएडा में राष्ट्रीय कंप्यूटर टाइपिंग प्रतियोगिता, मॉडल स्कूल निपवेड (NIEPvD) के छात्रों ने जीते पदक

नोएडा में राष्ट्रीय कंप्यूटर टाइपिंग प्रतियोगिता, मॉडल स्कूल निपवेड (NIEPvD) के छात्रों ने जीते पदक

नोएडा के एचसीएल सेंटर में 22 अगस्त 2025 को सक्षम संस्था द्वारा चौथी राष्ट्रीय कंप्यूटर टाइपिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देशभर के 42 स्कूलों से लगभग 75 छात्रों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता दो श्रेणियों — सीनियर और जूनियर — में हुई, जिनमें हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों अनुभाग शामिल थे। मॉडल स्कूल, निपवेड (NIEPvD) से कंप्यूटर शिक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में 12 छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें जूनियर सेक्शन से 5 और सीनियर सेक्शन से 7 छात्र शामिल थे।

परिणामों में मॉडल स्कूल, निपवेड (NIEPvD) के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीनियर अंग्रेज़ी श्रेणी में कक्षा 11 के दिव्यांश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर हिंदी श्रेणी में कक्षा 12 के अरहान सिद्दीकी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

जूनियर श्रेणी में कक्षा 7 के देवांश ने अंग्रेज़ी श्रेणी में प्रथम स्थान और कक्षा 8 की सुरभि ने अंग्रेज़ी श्रेणी में तृतीय स्थान पाया।

प्रधानाचार्य अमित कुमार शर्मा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में भी छात्र राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़ें –  सूर्या स्पीति चैलेंज 2025: मुन्दोली की अंजू और कलम ने 16,000 फीट ऊँचाई पर रचा इतिहास

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी मॉडल स्कूल, निपवेड (NIEPvD) ने इस प्रतियोगिता में चार पुरस्कार जीते थे और इस बार भी सफलता की परंपरा बरकरार रही।

Saurabh Negi

Share