नाइट हाउस पार्टी में शराब और डांस बार, पुलिस ने मारा छापा; 57 युवक-युवतियां हिरासत में
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने गाजियावाला गांव स्थित एक मकान में चल रही नाइट हाउस पार्टी पर छापा मारा। इस कार्रवाई में कुल 57 युवक-युवतियों को पकड़ा गया, जिनमें 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने सभी का चालान किया, जबकि मकान मालिक महिला रजनी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
शनिवार को सोशल मीडिया पर इस पार्टी का निमंत्रण वायरल हुआ था, जिसमें “हाउस पार्टी” और “सीक्रेट रूम पार्टी” का जिक्र था। निमंत्रण में रजिस्ट्रेशन आधारित एंट्री और शराब व मनोरंजन की बातों का उल्लेख किया गया था। पुलिस और आबकारी टीम ने मामले की जांच के बाद कैंट थाना क्षेत्र के गाजियावाला गांव में बड़े मकान पर छापा मारा। मकान के बाहर कई वाहन खड़े थे और अंदर से तेज गानों की आवाज आ रही थी।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में मुख्यमंत्री ने की दि साबरमती रिपोर्ट फिल्म टैक्स फ्री
पार्टी के दौरान हॉल में एक काउंटर पर भारी मात्रा में शराब रखी गई थी, जिसमें कुछ बोतलें खाली थीं और एक पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। आयोजनकर्ताओं ने इस मकान को एक रात के लिए किराए पर लिया था। पार्टी में एंट्री फीस ₹1,000, ₹2,000, और ₹3,000 थी, जिसके अनुसार शराब परोसी जा रही थी।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि कार्रवाई में आबकारी विभाग का बड़ा सहयोग रहा। जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने कहा कि निमंत्रण व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई।
पार्टी का निमंत्रण अश्लील सामग्री के साथ तैयार किया गया था, जिसमें संपर्क के लिए लिंक और मोबाइल नंबर साझा किए गए थे। मकान मालिक महिला अकेली रहती है, और आयोजनकर्ताओं ने पहले भी इसी तरह की पार्टी आयोजित की थी।