बदरीनाथ, केदारनाथ सहित बीकेटीसी के सभी मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक का निर्णय

बदरीनाथ, केदारनाथ सहित बीकेटीसी के सभी मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक का निर्णय

उत्तराखंड में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने एक अहम निर्णय लेते हुए बदरीनाथ, केदारनाथ धाम और समिति के अधीन संचालित सभी मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा की है। यह प्रस्ताव आगामी बीकेटीसी बोर्ड बैठक में औपचारिक रूप से रखा जाएगा और पारित किया जाएगा। निर्णय लागू होने के बाद समिति के नियंत्रण वाले सभी धार्मिक स्थलों पर यह व्यवस्था प्रभावी होगी।

बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा समिति की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केदारखंड से लेकर मानसखंड तक परंपरागत रूप से मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा है। उनके अनुसार पूर्ववर्ती गैर भाजपा सरकारों के कार्यकाल में इन परंपराओं का उल्लंघन हुआ, जिसे अब सख्ती से रोका जाएगा।

हेमंत द्विवेदी ने राज्य सरकार द्वारा अवैध धार्मिक ढांचों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की जा रही यह कार्रवाई देवभूमि की धार्मिक पहचान, सांस्कृतिक विरासत और कानून व्यवस्था को मजबूत करती है। उन्होंने इसे मंदिरों की पवित्रता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने राज्य सरकार की अन्य पहलों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ‘जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम, समान नागरिक संहिता का लागू होना, सख्त नकल विरोधी कानून और अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति से सरकार के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है। इन फैसलों को धार्मिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया गया।

इसे भी पढ़ें – गणतंत्र दिवस 2026 पर देहरादून परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह, राज्यपाल ने ली परेड की सलामी

समिति अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार और बीकेटीसी के समन्वित प्रयासों से उत्तराखंड के मंदिरों की परंपराओं और मर्यादा की रक्षा को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि समिति आने वाले दिनों में इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

 

Saurabh Negi

Share