सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए राहत, पेंशन बढ़ाने को मिलेगा नोशनल इंक्रीमेंट

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए राहत, पेंशन बढ़ाने को मिलेगा नोशनल इंक्रीमेंट

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। अब इन तिथियों पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन में एक नोशनल इंक्रीमेंट जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी पेंशन में वृद्धि होगी। मंगलवार को सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने इस संबंध में आदेश जारी किए।

इस फैसले का लाभ हाईकोर्ट के 11 अप्रैल 2023 के आदेश के आधार पर उन कर्मचारियों को भी मिलेगा, जो 30 जून और 31 दिसंबर को 2023 से पहले सेवानिवृत्त हुए हैं। हालांकि, नोशनल इंक्रीमेंट से रिटायरमेंट पर मिलने वाले अन्य लाभों में कोई बदलाव नहीं होगा और एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा।

प्रस्ताव के अनुसार, 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक जनवरी और एक जुलाई को मिलने वाले इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। पेंशन की गणना इसी संशोधित वेतन के आधार पर की जाएगी।

कर्मचारी संगठनों की मांग
कर्मचारी संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे 2006 से लागू करने की मांग की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडेय और महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह लाभ 2006 से लागू किया है, जबकि उत्तराखंड सरकार का आदेश 2023 से प्रभावी होगा।

admin

Share