राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में एनएसएस कैंप का आयोजन
27 दिसंबर 2024, को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ. महंथ मौर्य की अध्यक्षता में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल के तहत नशा मुक्ति अभियान भी संचालित किया गया।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. सुरेश भट्ट ने नशे के हानिकारक प्रभावों पर अपने विचार रखे और छात्रों को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनुपा फोनिया ने छात्रों को एनएसएस इकाई से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
आज के कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. सचिन सेमवाल ने किया। यह आयोजन छात्रों में समाजसेवा और नशा मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया।