राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पंचम दिवस पर सफाई अभियान और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता

आज दिनांक 22/03/2025 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पंचम दिवस का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
आज पंचम दिवस के कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत प्रार्थना, योग, व्यायाम, ध्यान एवं राष्ट्रगान से की गई। उसके बाद परियोजना कार्य मे सभी स्वयंसेवक छात्र छात्राओ ने चन्द्रबदनी मंदिर मार्ग की झाडी की सफाई की तथा सभी स्वयंसेवको ने माता चन्द्रबदनी के दर्शन भी किए ,बौद्धिक सत्र मे मुख्य अतिथि पुलिस विभाग से थाना इन चार्ज सब इंस्पेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी एव हैडकांस्टेबल श्री प्रकाश मंहगाई जी ने साइबर सुरक्षा से संबंधित सावधानियो से अवगत कराया ।आज के विशिष्ट अतिथि राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री वंदना सिंह ने भारतीय संविधान मे नागरिको के कर्त्तव्यो एव अधिकारो पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री सुरेश कुमार भट्ट जी द्वारा भी सभी स्वयंसेवियों को एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बन देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। सायंकाल में भोजन के उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।