एनएसएस शिविर के चौथे दिन जुराना गांव में सफाई और नैतिक मूल्यों पर जागरूकता

आज दिनांक 21/03/2025 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ महंथ मौर्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
कार्यक्रम के पहले सत्र की शुरुआत प्रार्थना, योग, व्यायाम, ध्यान एवं राष्ट्रगान से की गई। आज चतुर्थ दिवस मे श्रम दान सत्र के अन्तर्गत जुराना गांव की पगडंडियो, रास्तो आदि की सफाई की गई एवं जनजागरूकता अभियान चलाया गया । बौद्धिक सत्र के अन्तर्गत आज जीवन में नैतिक मूल्यो के महत्व पर मुख्य अतिथि डॉ मधुसूदन सती (प्रवक्ता रा इ का महड़जाली ) द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया।
विशिष्ठ अतिथि डॉ अरविन्द राणा (प्राध्यापक हिन्दी) , डॉ सचिन सेमवाल (प्राध्यापक संस्कृत) तथा वन विभाग से वन दरोगा श्री सुरेंद्र दत्त सेमवाल द्वारा भी छात्रों को जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया गया। रात्रि भोज के उपरांत स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।