उत्तराखंड में बढ़ेंगी 1800 नर्सिंग सीटें, सरकारी कॉलेजों में मिलेगा लाभ

देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य में स्वास्थ्य शिक्षा को सशक्त बनाने और नर्सिंग वर्कफोर्स की मांग को पूरा करने के लिए सरकारी मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में 1800 नर्सिंग सीटें बढ़ाने जा रही है। नर्सिंग शिक्षा के लिए गठित हाई पावर्ड कमेटी ने सीट विस्तार प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। पहली बार नर्सिंग पाठ्यक्रमों के संचालन को सुगम और व्यवस्थित करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी लागू किया जाएगा।
कमेटी ने मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 39 प्रशिक्षण संस्थानों में सीटें बढ़ाने की अनुमति दी है। इनमें पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज और 11 सरकारी नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। राज्य में निजी पैरामेडिकल कॉलेज भी बीएससी नर्सिंग व जीएनएम कोर्स चला रहे हैं।
वर्तमान में उत्तराखंड में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कार्यक्रमों में कुल 9804 सीटें अनुमोदित हैं। प्रस्तावित विस्तार के बाद प्रशिक्षण के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा, ताकि कई स्तरों की जांच से छुटकारा मिल सके।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 तक राज्य नर्सिंग परिषद में 21,541 नर्स पंजीकृत हैं। बैठक में वित्त सचिव दिलीप जावलकर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



