नव जयोति जन कल्याण समिति उत्तराखंड की डोईवाला मे आयोजित हुई बैठक , समाजिक एवं रचनात्मक क्षेत्र मे मुख्य भूमिका निभाई रही महिलाए होगी सम्मानित 

देहरादून–आज दिनांक 4 मार्च 2019 को नव जयोति जन कल्याण समिति उत्तराखंड की बैठक डोईवाला मे आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती कुसुम कंडवाल प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने की। उनहोंने कहा कि समाजिक क्षेत्र एवं रचनात्मक क्षेत्र मे मुख्य भूमिका निभाई रही महिलाओं को 9 मार्च को होने वाले “सम्मान समारोह” मे सम्मानित किया जायेगा।

बैठक मे नव जयोति जन कल्याण समिति उत्तराखंड की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री ने कहा कि 9 मार्च के सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जायेगा।

बैठक मे उपस्थित दिनेश सजवाण ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी महिला के उत्थान के लिए कई विभिन्न योजनाओं को संचालित किया है। जिनके माध्यम से महिलाओं का अथक विकास हुआ है।

बैठक मे उपस्थित श्रीमति सुषमा चौधरी ने कहा कि राज्य गठन ओर समाज हित मे काम कर रही महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मानित किया जायेगा।

बैठक मे श्रीमती कुसुम कंडवाल , श्रीमती गीता सावंत , श्रीमती गीता खत्री , श्रीमती संतोषी थपलियाल ,श्रीमती सुजाता टुटेजा , श्रीमती सुनीता राणा , श्रीमती अर्चना शर्मा , श्रीमती चन्द्र कला ध्यानी , श्री गोपाल शर्मा , श्री विनोद घई ,श्री मनोज खत्री , श्री विजय बख्शी , श्रीमती संगीता , श्रीमती अलका प्रजापति , श्रीमती वर्षा वर्मा , श्रीमती पिंकी भट्ट सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*सुशीला खत्री*
अध्यक्ष
नव जयोति जन कल्याण समिति
उत्तराखंड

admin

Leave a Reply

Share