वृद्ध पेंशनभोगी घर बैठे बनवा सकेंगे जीवन प्रमाणपत्र
वृद्धावस्था में पेंशन पाने के लिए जीवन प्रमाणपत्र बनाने को अब इधर-उधर दौड़ने की जरूरत नहीं है। वद्ध अब अपने मोबाइल से ही प्रमाणपत्र खुद बना सकते हैं। इसके लिए भारत सरकार ने आधार फेस आरडी एप और जीवन प्रमाण फेस एप के माध्यम से इसे आसान बनाया है। इसे फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (फैट) नाम दिया है। इसका बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में लाइव प्रदर्शन हुआ। क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि विश्वजीत सागर ने बताया कि जीवन प्रमाणपत्र पाने के लिए पेंशनभोगी को भविष्य निधि कार्यालय और सीएससी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ता था। लेकिन, बहुत ज्यादा वृद्धावस्था में बहुत से लोग दौड़ भाग नहीं कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एप बनाया है। एप गूगल प्ले स्टोर पर है। इससे घर बैठे ही जीवन प्रमाणपत्र डाउनलोड किया जा सकता है। पेंशनभोगी अपने मोबाइल से जीवन प्रमाणपत्र को जमा कर सकते हैं।