OLX पर 12.46 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग जयपुर से गिरफ्तार, 1 साल से फरार

देहरादून में मकान किराए पर देने के बहाने हुई साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राजस्थान से एक ऐसे शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने ओएलएक्स पर विज्ञापन डालने वाले एक व्यक्ति को 12.46 लाख रुपये का चूना लगाया था। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले एक साल से फरार चल रहा था और अपने पैतृक घर से 300 किलोमीटर दूर जयपुर के खोह नागोरिया इलाके में छिपा हुआ था।
कैसे हुई थी ठगी
यह मामला साल 2022 का है। देहरादून निवासी पीड़ित ने अपना मकान किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। उसी विज्ञापन के आधार पर आरोपी शरीफ मोहम्मद ने संपर्क किया। खुद को सीआईएसएफ का जवान बताते हुए आरोपी ने पीड़ित का भरोसा जीत लिया। इतना ही नहीं, उसने फर्जी आधार कार्ड और पहचान पत्र भी व्हाट्सएप पर भेजकर खुद को असली साबित करने की कोशिश की।
ठग ने सेना और पैरामिलिट्री के नियमों का हवाला देते हुए पीड़ित को यह झांसा दिया कि मकान किराए पर लेने से पहले मकान मालिक को भी अग्रिम राशि जमा करानी होती है। इस चाल में फंसकर पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 12.46 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठगी की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद मामले की जांच निरीक्षक विकास भारद्वाज को सौंपी गई। विवेचना में आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत मिले और पुलिस ने उसके खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया। बाद में कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया।
इसे भी पढ़ें – कनवाड़ी की पहाड़ी दरकने से स्टेट हाईवे पर संकट, यात्रियों और सेना की आवाजाही खतरे में
इसके बाद एसटीएफ लगातार आरोपी की तलाश में दबिश देती रही, लेकिन आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। आखिरकार लोकेशन ट्रेस होने पर एसटीएफ की टीम ने राजस्थान के जयपुर जिले के खोह नागोरिया इलाके से शरीफ मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।
छिपकर करता था नए साइबर अपराध
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने पैतृक गांव कल्याणपुर, थाना खोह, जिला भरतपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर जाकर रह रहा था। वहां वह गुप्त रूप से अपने साथियों के संपर्क में रहकर लगातार अलग-अलग प्रकार की साइबर ठगी करता रहा। वह फर्जी पहचान पत्र, अलग-अलग मोबाइल नंबर और कई बैंक खातों का इस्तेमाल करके लोगों से लाखों रुपये ठगता था।
एसटीएफ अब आरोपी के नेटवर्क की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साइबर गैंग में और कौन-कौन शामिल है और अब तक कितने लोगों को ठगा जा चुका है।
इसे भी पढ़ें – देहरादून में डीएम सविन बंसल ने सुनीं 150 से अधिक शिकायतें, 4 घंटे चला जनदर्शन

वही दूसरी ओर 23-07-2025 को बुद्धा टेम्पल के बाहर से स्कूटी चोरी के रिपोर्ट, सहस्त्रधारा रोड निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई थी। जिस पर काम करते हुए पुलिस को चोरी की स्कूटी OLX के माध्यम से बेचने की प्लानिंग कर रहे व्यक्ति के बारे में पुलिस पुलिस को पता चला, जिसके बाद थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त आकाश भल्ला पुत्र हंसराज भल्ला निवासी – बैंक कालोनी, अजबपुर कला, नेहरु कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त नशे का आदि है और उसी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने चोरी की थी।