मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम ने छापा मारकर 29 अस्पतालों को किया नोटिस जारी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम ने छापा मारकर 29 अस्पतालों को किया नोटिस जारी

प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शनिवार को मरीजों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे 10 ट्रामा सेंटरों को सील कर दिया। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को फर्जी ट्रामा सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

शहर में चल रहे फर्जी ट्रामा सेंटरों की पोल खोली थी। मुख्यमंत्री ने टीम नाइन की बैठक में फर्जी ट्रामा सेंटरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। 20 जुलाई को डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ट्रामा सेंटर पर छापा मारा तो बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां मिली थीं। जांच में पता चला कि कई अस्पतालों में मानकों को दरकिनार कर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। बीए पास छात्र डाक्टर बनकर इलाज करते मिले। कई जगहों पर ओटी में शराब की बोतलें बरामद की गईं।

शनिवार को इन अस्पतालों को किया गया सील

  • वेलकम हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर-आइआइएम तिराहा, इंद्रपुरी, सीतापुर रोड, मडिय़ांव थाना
  • गैलेक्सी हास्पिटल-मडिय़ांव
  • शालिनी हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर-मडिय़ांव
  • उजाला नर्सिंग होम-मडिय़ांव
  • सिमना अस्पताल-मडिय़ांव
  • रमेश जनसेवार्थ अस्पताल-आइआइएम रोड
  • हि‍ंद अस्पताल-दुबग्गा, हरदोई रोड
  • साधना अस्पताल-दुबग्गा काकोरी
  • काकोरी अस्पताल-दुबग्गा काकोरी
  • न्यू सहारा अस्पताल एंड मैटरनिटी सेंटर-दुबग्गा, हरदोई रोड

शासन के निर्देश पर फर्जी ट्रामा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों को सही इलाज मिले, इसे सुनिश्चित किया

Related articles

Leave a Reply

Share