लीगल नोटिस पर कंगना ने किया ये ट्वीट , ‘लगता है मुझे महान बनाकर ही दम लेंगे’

लीगल नोटिस पर कंगना ने किया ये ट्वीट , ‘लगता है मुझे महान बनाकर ही दम लेंगे’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की मुश्किलों इन दिनों बढ़ती जा रही हैं। बीते कुछ महीनों में कंगना के खिलाफ काफी शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। हाल ही कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कराने के संदर्भ में उनके ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है। वहीं अब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा है।

बुजुर्ग महिला महिंदर कौर को लेकर एक ट्वीट करने से नाराज़ सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने कंगना को लीगल नोटिस भेजा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई पर दी गई जानकारी के अनुसार मनजिंदर ने कहा ‘हमने कंगना रनोट को उनके अपमानजनक ट्वीट के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने एक किसान वृद्ध मां को 100 रुपये में उपलब्ध महिला कहा था। उनका ट्वीट किसानों के विरोध को राष्ट्रविरोधी दर्शाता है। हम कंगना से बिना शर्त माफी मांगने की मांग करते हैं’।

लीगल नोटिस पर कंगना ने किया ये ट्वीट :

कमेटी के लीगल नोटिस भेजने के बाद कंगना रनोट ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। लीगल नोटिस के खिलाफ कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा,‘फिल्म माफिया ने मुझ पर कई मामले दर्ज किए, कल रात जावेद अख्तर ने एक और मुकदमा दायर किया, महाराष्ट्र सरकार ने हर घंटे एक केस दायर किया अब पंजाब में कांग्रेस भी इस गिरोह में शामिल हो गई है। लगता है मुझे महान बनाके ही दम लेंगे… थैंक्यू’।

आपको बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने एक बुजुर्ग महिला के बारे में ट्वीट करते हुए उन्हें शाहीन बाग (CAA) प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। हालांकि बाद में उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक मामला बढ़ गया था। कंगना के इस ट्वीट पर बुजुर्ग महिला का भी जवाब आया था। बुजुर्ग महिला ने कहा था, ‘मैं 13 एकड़ की मालकिन हूं 100 रूपए की मुझे क्या जरूरत, अगर कंगना के पास कोई काम नहीं है तो वो मेरे ख़ेत में आकर काम कर सकती हैं’। कंगना के इस बयान की कुछ पंजाबी सेलेब्स ने भी आलोचना की है। बीते दिन उनके और दिलजीत दोसांझ के बीच एक ट्विटर वॉर भी हुई जिसमें दोनों ने एक दूसरे के जमकर सुनाई।

admin

Leave a Reply

Share