‘एक देश एक चुनाव’ पर संयुक्त संसदीय समिति का गठन, पीपी चौधरी अध्यक्ष नियुक्त

‘एक देश एक चुनाव’ पर संयुक्त संसदीय समिति का गठन, पीपी चौधरी अध्यक्ष नियुक्त

‘एक देश एक चुनाव’ के लिए बुधवार को 31 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा सांसद पीपी चौधरी करेंगे। समिति को 90 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी, जिसे संसद के आगामी सत्र के आखिरी सप्ताह में लोकसभा में पेश किया जाएगा। समिति में लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सदस्यों को शामिल किया गया है।

लोकसभा में भाजपा के 10, कांग्रेस के 3, और सपा, द्रमुक, टीएमसी, तेदेपा, एनसीपी (शरद), शिवसेना (शिंदे), जनसेना और रालोद के एक-एक सांसद को स्थान मिला है। राज्यसभा से भाजपा के भर्तृहरि महताब, पुरुषोत्तम रूपाला, और अनिल बलूनी जैसे वरिष्ठ नेता समिति का हिस्सा हैं।

प्रमुख सदस्य:
समिति में भाजपा के संबित पात्रा, बांसुरी स्वराज, विष्णु दयाल राम, कांग्रेस की प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, और सपा के धर्मेंद्र यादव जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं। अन्य सदस्यों में टीएमसी के कल्याण बनर्जी, द्रमुक के टीएम सेल्वागणपति, और एनसीपी की सुप्रिया सुले जैसे नाम शामिल हैं।

विधेयक का समर्थन और विरोध:
सरकार ने मंगलवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए दो संविधान संशोधन विधेयक पेश किए थे। इसे लेकर विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस, टीएमसी, सपा और डीएमके ने विरोध जताया। वहीं, एनडीए सहयोगियों, जैसे तेदेपा और जदयू ने इसका समर्थन किया है।

admin

Share