लैब अटेंडेंट परीक्षा में एक पर्ची तो दूसरा मोबाइल से कर रहा था नकल
वन शिक्षा निदेशालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में दो अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गए। एक पर्ची से नकल कर रहा था। कर्मचारियों ने देख लिया तो वह पर्ची निगल गया। जबकि, दूसरा अभ्यर्थी मोबाइल से नकल करते पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वन शिक्षा निदेशालय (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय) की ओर से लैब अटेंडेंट की सीधी भर्ती के लिए रविवार को विजन डेवलपमेंट कंपनी ने परीक्षा कराई थी। एक सेंटर चकरता रोड स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी में भी था। कंपनी के रिलेशनशिप मैनेजर सचिन त्यागी ने पुलिस को बताया, शाम की पाली में तीन से पांच बजे के बीच कमरा नंबर 12 में 22 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे। इस बीच वन विभाग के कर्मचारी ने एक अभ्यर्थी को मोबाइल से नकल करते पकड़ लिया।
सुमित कुमार निवासी भागलपुर, हिसार, हरियाणा जेब में छुपाकर मोबाइल ले आया था। उसने मोबाइल में स्पाई कैमरा नाम का एक एप डाउनलोड किया हुआ था। उसने प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर किसी साथी को भेजा था। सुमित के पीछे की सीट पर सुमित सिंह निवासी सिछंवी खेड़ा, जींद, हरियाणा बैठा हुआ था। वह पर्ची से नकल कर रहा था। कर्मचारी ने पकड़ा तो वह पर्ची को निगल गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।