एक हजार नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

एक हजार नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि उत्तराखंड में एक हजार नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिक्षकों के खाली पदों की सूचना निदेशालय को तुरंत उपलब्ध कराएं। इन नए शिक्षकों को पर्वतीय और दुर्गम श्रेणी के विद्यालयों में तैनात किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने अपने शासकीय आवास पर शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य कैबिनेट ने पहले ही शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 5200 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की मंजूरी दी थी, लेकिन इसके सापेक्ष अब तक केवल 4200 अतिथि शिक्षकों की ही नियुक्ति की गई है।

इसे भी पढ़ें -रुद्रनाथ यात्रा: 4-5 अगस्त को सागर गांव में प्रतिबंध

डॉ. रावत ने बताया कि अवशेष 1000 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति गणित, विज्ञान, और अंग्रेजी विषयों में की जाएगी। यह नियुक्ति पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे उन क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जल्द ही इन भर्तियों की प्रक्रिया को शुरू करेगा और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें। इस निर्णय से पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

admin

Leave a Reply

Share