‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर करन माहरा का बयान – देश को वीर जवानों पर गर्व, कांग्रेस ने किया समर्थन

देहरादून, 7 मई 2025 – भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने वीर जवानों की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह साहसिक व निर्णायक अभियान देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व की अनुभूति कराता है।
माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही आतंकवाद के विरुद्ध उठाए गए हर सख्त कदम का समर्थन करती आई है, और पहलगाम आतंकी हमले के बाद पार्टी ने सशस्त्र बलों और सरकार के साथ स्पष्ट एकजुटता दिखाई थी। उन्होंने कहा कि भारत की नीति आतंकवाद के विरुद्ध स्पष्ट, दृढ़ और अडिग है।
इसे भी पढ़ें – जेनिथ 2025 – श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 9 से 11 मई तक वार्षिक फेस्ट का आयोजन
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उन वीर जवानों को नमन करती है जिन्होंने राष्ट्रहित में अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने 1965, 1971 और 1999 के युद्धों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की सेना ने हर बार देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया है।