उत्तराखंड में दो महीने के लिए कल से शुरू होगा ऑपरेशन स्माइल, अब तक 5981 गुमशुदा लोग तलाशे गए

उत्तराखंड में दो महीने के लिए कल से शुरू होगा ऑपरेशन स्माइल, अब तक 5981 गुमशुदा लोग तलाशे गए

उत्तराखंड में गुमशुदा बच्चों, पुरुषों और महिलाओं की तलाश के लिए मंगलवार से ऑपरेशन स्माइल की शुरुआत की जा रही है। डीजीपी अभिनव कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। यह अभियान 2015 में पहली बार शुरू किया गया था और अब तक इसे 13 बार सफलतापूर्वक चलाया गया है। इस अवधि में 5981 गुमशुदा लोगों को खोजा जा चुका है। अभियान के लिए फिर से टीमें गठित की गई हैं। इस वर्ष एक मई से 30 जून तक चलाए गए ऑपरेशन स्माइल में कुल 1370 गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया था।

चार जिलों में विशेष टीमें गठित
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन स्माइल की नोडल अफसर एसपी क्राइम विशाखा अशोक भदाणे होंगी। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिलों में पांच-पांच टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक दरोगा और चार कांस्टेबल शामिल होंगे, और बच्चों व महिलाओं से पूछताछ के लिए एक महिला पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से तैनात की जाएगी। साथ ही, विधिक और तकनीकी सहायता के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के युवा बना रहे साहसिक पर्यटन में भविष्य, 741 युवक-युवतियों को मिल रही पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग

निर्देश

  • 2017 से गुमशुदा लोगों को खोजने के सभी प्रयास किए जाएं।
  • प्रदेश और सीमावर्ती राज्यों में बरामद लावारिस शवों का मिलान गुमशुदा लोगों से अनिवार्य रूप से किया जाए।
  • ऑपरेशन की टीमें अन्य जिलों में भी सहयोग करेंगी।
  • बरामद लोगों के पुनर्वास और सुपुर्दगी के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
  • बरामद लोगों से जुड़ी किसी अपराध की जानकारी मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

admin

Leave a Reply

Share