चौखुटिया में ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ आंदोलन 25वें दिन भी जारी, देहरादून कूच कर रहे प्रदर्शनकारी

चौखुटिया में ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ आंदोलन 25वें दिन भी जारी, देहरादून कूच कर रहे प्रदर्शनकारी

उत्तराखंड के चौखुटिया में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर चल रहा ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन 25वें दिन भी जारी है। लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है क्योंकि अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऑपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन के समर्थकों ने चेतावनी दी है कि उनकी माँगें पूरी होने तक यह विरोध नहीं रुकेगा।

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख माँगों में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का अपग्रेडेशन, विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और आवश्यक मेडिकल सुविधाओं में सुधार शामिल हैं। 82 वर्षीय नारायण सिंह मेहरा स्वास्थ्य बिगड़ने के बावजूद अनशन पर डटे हैं और अब वह लगातार सातवें दिन भूख हड़ताल पर हैं। पवन मेहरा भी अनशन में शामिल होकर दूसरे दिन पर पहुँच गए हैं।

रविवार को हरीश कुमार, चंदन सिंह कैड़ा, हरीश जोशी, बलम नेगी, गोपू, कमल सिंह और कुँवर सिंह भेलवाल समेत कई लोग धरने में शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनकारियों का सम्मान करते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कार्यक्रम का संचालन जीवन नेगी ने किया।

Bhuvan Kathayat के नेतृत्व में 24 अक्टूबर को शुरू हुआ देहरादून मार्च रविवार शाम कर्णप्रयाग पहुँच गया है। पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी और युवा नेता आशीष नेगी समेत कई प्रतिनिधि इसमें शामिल हैं। आंदोलनकारी देहरादून पहुँचकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव करने की तैयारी में हैं।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में पहली बार होगा स्किल सेंसेस

वहीं प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के प्रयास जारी हैं। CDO रामजी शरण शर्मा के अनुसार CHC चौखुटिया में इस समय नौ डॉक्टर तैनात हैं, जिनमें दंत चिकित्सक और मेडिकल ऑफिसर भी शामिल हैं। बेड क्षमता 30 से बढ़ाकर 60 की जा चुकी है और विशेषज्ञ डॉक्टर सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहते हैं। CMHO डॉ. नवीन तिवारी ने आम जनता से धैर्य रखने की अपील की है।

Saurabh Negi

Share