Pahalgam Terror Attack: उत्तराखंड में अलर्ट, बॉर्डर व सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग शुरू

Pahalgam Terror Attack: उत्तराखंड में अलर्ट, बॉर्डर व सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग शुरू

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। डीजीपी दीपम सेठ ने राज्य भर के सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों और बॉर्डर क्षेत्रों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। सोमवार रात को डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से स्थिति की रिपोर्ट भी ली।

हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद उत्तराखंड के बॉर्डर क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और पर्यटन स्थलों पर श्वान दल और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से तलाशी ली जा रही है। डीजीपी ने बताया कि हर घंटे जिलों से अपडेट ली जा रही है और चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

admin

Share