राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में देहरादून के एथलीटों का जलवा

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में देहरादून के एथलीटों का जलवा

बेंगलुरु के बेंगलुरु के श्री कंटीरवा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2024 में देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPVD) के एथलीटों ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए कुल पाँच पदक अपने नाम किए। यह प्रतियोगिता 15 जुलाई से 17 जुलाई तक बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित की गई थी। पैरा एथलेटिक्स में पहली बार भाग लेने वाली शांति ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में 2 मेडल अपने नाम किये हैं।

शांति झरिया Shanti jhariya
                शांति झरिया 👆

इस प्रतियोगिता में देहरादून के एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया: 

  • शांति (T12 वर्ग): 1500 मीटर में रजत पदक (6:48 सेकंड) और 400 मीटर में कांस्य पदक (1:27 सेकंड)।
  • देवराज (T11 वर्ग): 1500 मीटर में स्वर्ण पदक (5:30 सेकंड)।
  • हिमांशु (T11 वर्ग): 400 मीटर में कांस्य पदक (1:11 सेकंड)।
  • गौरव (T12 वर्ग): 100 मीटर में कांस्य पदक (13:47 सेकंड)।

NIEPVD के कोच नरेश नयाल ने एथलीटों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “शांति झरिया और अन्य एथलीटों ने संस्थान का नाम रोशन किया है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।”

इसे भी पढ़ें – अल्मोड़ा: रोडवेज बस से कुचलकर सफाई कर्मचारी की मौत, चालक फरार

देहरादून के इन पैरा एथलीटों ने अपने संसथान, माता-पिता के साथ साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इनकी मेहनत और समर्पण ने एक बार फिर साबित किया है कि कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

Related articles

Leave a Reply

Share