परेड ग्राउंड सरकारी स्कूल में 42 लाख की लागत से मरम्मत कार्य शुरू

देहरादून, 16 मई 2025 — परेड ग्राउंड स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक सरकारी स्कूल के जर्जर भवन की छत का मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी सविन बसंल ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए लगभग 42 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। मरम्मत कार्य फिलहाल शुरू हो चुका है।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूल की स्थिति सुधारने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के मंदिरों को गुणवत्तायुक्त बनाए रखना आवश्यक है, क्योंकि यही भवन देश के भावी भविष्य का निर्माण करते हैं।
यदि कहीं भी कक्ष जर्जर पाए जाते हैं तो बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का भी प्रावधान किया गया है। इस जिम्मेदारी के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है ताकि कोई भी अनहोनी न हो।