संसद में आज हंगामे के आसार, राज्यसभा में संविधान पर चर्चा शुरू
संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार को भी जोरदार हंगामे की संभावना है। केंद्र सरकार ने अपनी संशोधित कार्यसूची से “एक राष्ट्र, एक चुनाव” से संबंधित दो विधेयकों को हटा दिया है। इन विधेयकों को अब मंगलवार को कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा पेश किए जाने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून संशोधन विधेयक, जो पहले सोमवार के लिए सूचीबद्ध थे, अब एक दिन के लिए टाल दिए गए हैं। दूसरी ओर, राज्यसभा में सोमवार से दो दिवसीय “संविधान पर चर्चा” की शुरुआत होगी, जिसमें देश के संविधान की प्रासंगिकता और इसकी सफलता पर विचार-विमर्श किया जाएगा।