दिल्ली से उत्तराखंड आ रहे यात्रियों की कार खाई में गिरी, पिता-बेटी की मौत
अल्मोड़ा रामनगर-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीघट्टी क्षेत्र में प्रवासियों की कार खाई में जा गिरी। हादसे में पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना में जान गंवा बैठी युवती की 27 अप्रैल को शादी थी। इसी सिलसिले में प्रवासी परिवार तैयारी के लिए पैतृक गांव आ रहा था।
दुर्घटना मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे हुई। विकासखंड के कपोलीछीना कस्बे से लगे धमेड़ा बाजन गांव निवासी कमल सिंह रावत (55) दिल्ली में बस गए थे। 27 अप्रैल को उनकी बेटी किरन (20) का विवाह होना था। बताया जाता है कि शादी गांव से ही कराने का फैसला लिया गया था। इसी वजह से कमल सिंह बीती देर रात कार यूपी 16 एएक्स 3524 से परिवारी सदस्यों को लेकर दिल्ली से अपने गांव के लिए निकले। सुबह चौड़ीघट्टी के पास हरड़ा के तीखे मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन, कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।
हरड़ा हादसे के घायल
= चालक बागंबर सिंह पटवाल पुत्र पदम् सिंह पटवाल निवासी कपसोली मासी
= मंजू देवी पत्नी कमल सिंह रावत निवासी धमेड़ा बाजन भिकियासैंण
= हेमा देवी पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी सिनौड़ा भिकियासैंण
= नियति बिष्ट पुत्री भूपेंद्र सिंह सिनौड़ा गांव
= श्याम सुंदर सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी धमेड़ा बाजन
= ललित सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी कड़ाकोट बाजन