भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारी गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

बागेश्वर – एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने एक व्यक्ति से भूमि की दाखिल-खारिज प्रक्रिया के एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम से की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

सूत्रों के अनुसार, पटवारी ने दाखिल-खारिज करवाने के लिए 2000 रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पहले 1,000 रुपये दिए और शेष 1,000 रुपये देते समय विजिलेंस में अपनी कार्यवाही की। शनिवार को पटवारी ने बाकी रकम लेते हुए टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

विजिलेंस टीम ने पटवारी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि पटवारी की कार्यप्रणाली को लेकर पहले भी शिकायतें आ चुकी हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Saurabh Negi

Share