उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी में बादल फटा, दो महिलाओं की मौत, पांच मजदूर लापता

उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी में बादल फटा, दो महिलाओं की मौत, पांच मजदूर लापता

उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी जिले में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी है। पौड़ी तहसील के बुरांसी गांव में बादल फटने से एक आवासीय भवन जमींदोज हो गया, जिसमें दो महिलाएं मलबे में दब गईं। एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है।

इसी जिले के थलीसैंण तहसील के बाकुंडा गांव में सड़क किनारे लगे टेंट में रह रहे पांच नेपाली मजदूर तेज बहाव की चपेट में आ गए। ग्रामवासियों की मदद से कुछ को मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी स्कूल में शरण दी गई। इनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी के धराली में फटा बादल, मचा हाहाकार, देखिए फोटो

जिलाधिकारी पौड़ी ने इन घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि बांकुड़ा गांव में बहने वाले मजदूरों की तलाश की जा रही है। वहीं, पाबौ के कलगाड़ी क्षेत्र में टूटे राष्ट्रीय राजमार्ग पुल के लिए बैली ब्रिज मंगवाया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

Saurabh Negi

Share