पौड़ी में आदमखोर घोषित तेंदुए की तलाश तेज; गोली चलाने की अनुमति

पौड़ी में हाल ही में हुए घातक हमले के बाद वन विभाग ने एक तेंदुए को आदमखोर घोषित करते हुए उसकी तलाश और पकड़‐धकड़ अभियान तेज कर दिया है। विभाग ने साफ किया है कि पहले पहचान की जाएगी, फिर हर संभव कोशिश फंदा लगाकर या ट्रैंक्विलाइज़ कर पकड़ने की होगी। केवल सभी प्रयास असफल होने पर ही उसे मारने की अनुमति लागू होगी।
घटना के बाद क्षेत्र में भय फैला है, क्योंकि हमले में एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद गढ़वाल सर्कल के मुख्य वन संरक्षक और डिविजनल फ़ॉरेस्ट ऑफिसर को पिंजरे लगाने, ट्रैंक्विलाइज़िंग टीम भेजने और तेंदुए की गतिविधि पता करने के लिए कैमरा ट्रैप व ड्रोन की तैनाती की अनुमति दे दी गई है।
निर्देश में स्पष्ट है कि गोली चलाना सिर्फ़ विभागीय अधिकारियों का अधिकार होगा और यह कदम सबसे आखिरी विकल्प रहेगा।
इसे भी पढ़ें – ड्राफ्ट्समैन भर्ती सूची संशोधित होगी; उत्तराखंड हाई कोर्ट ने आयोग को दिया निर्देश
यह हमला Pauri के Ghazald गाँव में हुआ था, जहाँ युवक की मौत के बाद कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। स्थानीय लोग बार-बार मांग कर रहे हैं कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए विभाग पहले से प्रभावी कदम उठाए, न कि किसी जान जाने के बाद ही सक्रिय हो।


