पौड़ी में गुलदार ने डेरे से उठाया मासूम, मां के सामने हुई दर्दनाक घटना

पौड़ी में गुलदार ने डेरे से उठाया मासूम, मां के सामने हुई दर्दनाक घटना

पौड़ी जिले के सतपुली मल्ली क्षेत्र में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। डेरे में खेल रहे तीन साल के विवेक को गुलदार ने मां के सामने ही दबोच लिया और झाड़ियों की ओर ले गया। घटना से मजदूरों में दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार नेपाल निवासी रमेश और उनकी पत्नी सुनीता करीब दो माह पूर्व सतपुली मल्ली में सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए मजदूरों के जत्थे के साथ आए थे। परिवार के साथ वे मिट्टी डंपिंग स्थल के पास डेरे में रह रहे थे। रोज की तरह शुक्रवार शाम काम से लौटने के बाद सुनीता ने बच्चों को खाना खिलाया और बिस्तर बिछाने लगी।

इसी दौरान उनका बड़ा बेटा हिमल डेरे में चला गया, जबकि छोटा बेटा विवेक बाहर खड़ा था। करीब आठ बजे सुनीता जैसे ही विवेक को अंदर ले जाने के लिए बाहर आई, तभी गुलदार ने झपट्टा मारकर विवेक को उठा लिया। मां चीखते हुए कुछ दूर तक दौड़ी लेकिन गुलदार अंधेरे में ओझल हो गया। शोर सुनकर अन्य मजदूर भी मौके पर पहुंचे, पर बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। देर रात तक खोजबीन जारी रही, लेकिन बच्चे का पता नहीं चल सका। घटना से मजदूर परिवारों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Saurabh Negi

Share