पौड़ी के जितेंद्र ने खुद को गोली मारी, वीडियो में भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर लगाए गंभीर आरोप

पौड़ी के जितेंद्र ने खुद को गोली मारी, वीडियो में भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर लगाए गंभीर आरोप

पौड़ी जनपद के तलसारी गांव में गुरुवार सुबह एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह नेगी (32) पुत्र सतीश चंद्र के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर गंभीर आरोप लगाए और खुदकुशी की बात कही। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड और देहरादून में सनसनी फैल गई।

जितेंद्र के अनुसार हिमांशु ने उस से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है जो पैसा उसने उधार मुकेश खंतवाल से 22 लाख और  हंसराज बडोनी से 35 लाख लिया था। और हिमांशु ने उससे यह पैसे जमीन के कागज सही करवाने के लिए लिए थे। जितेंद्र के द्वारा बनाये गए उस वीडियो के अनुसार यह पैसे हिमांशु ने सीधे अपने अकाउंट में न लेकर कई तरह के खर्चों के रूप में लिए , जैसे एक न्यूज़ पोर्टल ने नाम से और एक ऑफिस, एक मर्सेडीज़ कार और कुछ फ़ोन के रूप में लिए। और अपनी मौत का पूरा जिम्मेदार हिमांशु चमोली को ठहराया है। इस खोये पैसे को रिकवर करने में वह असमर्थ है और यह कदम उठा रहा है।

जितेंद्र के बहन के अनुसार यह वीडियो उसने 18 अगस्त की रात को रिकॉर्ड किया था, लेकिन वह वीडियो अपलोड कल रात को हुआ है। साथ ही उन्होंने श्रीनगर के मेयर लखपत भंडारी के इस मामले में जुड़े होने का शक जताया।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि घटना के समय जितेंद्र के दो दोस्त भी मौजूद थे। उसने 12 बोर की सिंगल बैरल गन से आत्महत्या की।

वीडियो वायरल होने के बाद पौड़ी पुलिस ने भाजपा से जुड़े हिमांशु चमोली को हिरासत में लिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ वायरल हो रही हैं, जिसके चलते विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में एशियन आइस स्केटिंग ट्रॉफी का भव्य उद्घाटन

स्थानीय लोगों के अनुसार, हिमांशु चमोली डोईवाला क्षेत्र में भाजपा से जुड़े नेता हैं और अक्सर थाने-चौकियों के मामलों में हस्तक्षेप करते रहे हैं। उन पर पहले भी धमकी और दबाव बनाने के आरोप लग चुके हैं।

घटना के बाद उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के नेता पीड़ित परिवार से मिले और उन्होंने इस मामले को हत्या करार दिया। विपक्ष लगातार सरकार और भाजपा पर सवाल उठा रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि हिमांशु चमोली से लगातार पूछताछ की जा रही है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

यहाँ देखें जीतेन्द्र का वीडियो –

Saurabh Negi

Share