पीसी ध्यानी बोले, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पिटकुल को मिली A++ रेटिंग, ऊर्जा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान

पीसी ध्यानी बोले, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पिटकुल को मिली A++ रेटिंग, ऊर्जा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान

देहरादून – उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) के प्रबंधन और कर्मचारी संगठनों के बीच महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी ने की। इस मौके पर पिटकुल की उपलब्धियों और ऊर्जा क्षेत्र में राज्य की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में पीसी ध्यानी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में जो नीतियां अपनाई हैं, उनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। पिटकुल को A+ से A++ रेटिंग प्राप्त हुई है, जो कि उत्तराखंड के ऊर्जा तंत्र की मजबूती और पारदर्शी कार्यप्रणाली का प्रमाण है।

बैठक में मौजूद कर्मचारी संगठनों ने भी मुख्यमंत्री धामी के विजन और पिटकुल प्रबंधन की सराहना की। विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन में पिटकुल ने ट्रांसमिशन सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य किया है।

पीसी ध्यानी ने बताया कि सरकार के ‘विकल्प रहित संकल्प’ और ‘सरलीकरण, समाधान और संतुष्टि’ जैसे मंत्रों के आधार पर पिटकुल ने कई वर्षों से लंबित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को भी समय से पूरा किया है। इनमें लक्सर स्थित कैवेंडिश लिमिटेड की ट्रांसमिशन लाइन का ऊर्जीकरण, लंढौरा में गोल्ड प्लस लिमिटेड स्विचिंग उपकेंद्र का निर्माण और काशीपुर व जाफरपुर में रेलवे ट्रैक्शन सबस्टेशन का ऊर्जीकरण प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से राज्य में उद्योगों और आम जनता को स्थायी और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। पीसी ध्यानी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश बनाने की दिशा में पिटकुल पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है और आने वाले समय में और भी नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

Saurabh Negi

Share