भाजपा नेता रवींद्र जुगरान ने सीएम धामी से की मुलाकात, लंबित भर्ती मामलों पर कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता रवींद्र जुगरान ने सीएम धामी से की मुलाकात, लंबित भर्ती मामलों पर कार्रवाई की मांग

देहरादून: भाजपा नेता रवींद्र जुगरान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात कर राज्य में लंबित भर्ती मामलों पर जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाने, उत्तराखंड हाई कोर्ट में लंबित मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी मजबूत करने और सभी नियुक्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

जुगरान ने विशेष रूप से तीन भर्तियों का जिक्र किया —

  • कॉन्स्टेबल भर्ती (2,000 पद) लगभग एक वर्ष से लंबित

  • इंस्ट्रक्टर भर्ती (370 पद) सात माह से न्यायालय में विचाराधीन

  • ड्राफ्टमैन भर्ती (77 पद) छह माह से लंबित

उन्होंने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री मुख्य सचिव, कार्मिक सचिव और दोनों भर्ती आयोगों के प्रमुखों की बैठक बुलाकर इन मामलों का समाधान निकालें।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि लंबित भर्ती प्रक्रियाओं के निस्तारण हेतु जल्द ही उपयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी।

Saurabh Negi

Share