एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के रेट हुए महंगे, जाने क्या है रेट

एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के रेट हुए महंगे, जाने क्या है रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से हर कोई परेशान है। पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए नागालैंड में पेट्रोल पर टैक्स की दर को 29.80 फीसद से घटकर 25 फीसद प्रति लीटर या 18.26 रुपये से घटकर 16.04 रुपये प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) कर दिया गया है। जबकि, डीजल के लिए टैक्स की दर 11.08 रुपये से घटकर 10.51 रुपये प्रति लीटर या 17.50 फीसद से घटकर 16.50 फीसद प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) किया गया है।

दो दिनों की शांति के बाद आज देश में पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़ गए। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 90.83 रुपये पर चला गया। डीजल भी 35 पैसे का छलांग लगा कर 81.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। सोमवार को ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया।

रोज सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन  और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। देश अपनी जरूरत का 89 फीसद कच्चे तेल का आयात करता है। पेट्रोल और डीजल पर हर राज्य में टैक्स की अलग-अलग दर होती है। 18 फरवरी को ब्रेंट क्रूड का अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क 65.09 डॉलर प्रति बैरल (करीब 159 लीटर) था। अप्रैल 2020 में यह दाम ऐतिहासिक रूप से सबसे कम 19 डॉलर प्रति बैरल था।

admin

Leave a Reply

Share