अब ऑनलाइन पंजीकरण से पहुंचे फूलों की घाटी, एक जून से पर्यटकों के लिए खुलेगा द्वार

अब ऑनलाइन पंजीकरण से पहुंचे फूलों की घाटी, एक जून से पर्यटकों के लिए खुलेगा द्वार

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी इस वर्ष एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। इस बार पर्यटकों को ऑफलाइन प्रक्रिया के झंझट से राहत देते हुए पहली बार ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की गई है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने इसके लिए विशेष वेबसाइट https://valleyofflower.uk.gov.in लांच की है, जहां से पर्यटक आसानी से पंजीकरण और शुल्क जमा कर सकेंगे।

हर साल मानसून के दौरान अपनी प्राकृतिक सुंदरता और दुर्लभ फूलों की प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध यह घाटी हजारों सैलानियों को आकर्षित करती है। अभी तक पर्यटकों को घांघरिया में पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण कर शुल्क जमा करना होता था, लेकिन इस बार डिजिटल सुविधा से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

उधर, घाटी की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की फूलों की घाटी रेंज से एक टीम घांघरिया के लिए रवाना हो चुकी है। टीम बारिश से हुए नुकसान का आकलन करेगी, जिसके बाद पैदल रास्तों की मरम्मत सहित जरूरी कार्य किए जाएंगे ताकि एक जून तक सभी व्यवस्थाएं पूरी हो सकें।

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ तरुण एस ने बताया कि घाटी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दिया गया है। इसके माध्यम से पर्यटक अपने घर बैठे पंजीकरण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि घाटी में हुए नुकसान की जांच के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।

Saurabh Negi

Share