इस दिन से बंद हो रहा फूलों की घाटी चमोली में प्रवेश

इस दिन से बंद हो रहा फूलों की घाटी चमोली में प्रवेश

चमोली – रंग-बिरंगे फूलों और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर फूलों की घाटी इस बार पर्यटकों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई। हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी यहां पहुंचते हैं, लेकिन इस सीजन भारतीय पर्यटकों की तादाद में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। घाटी को नियमानुसार 31 अक्तूबर से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल के अनुसार, इस साल अभी तक 14,528 भारतीय सैलानी घाटी घूमने पहुंचे, जबकि पिछले साल यह संख्या 17,654 थी। यानी करीब तीन हजार कम पर्यटक आए। दूसरी ओर, विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जहां 268 विदेशी आए थे, इस बार 384 सैलानी विदेश से पहुंचे हैं।

पर्यटकों की कमी से प्रशासन की आय भी घटी है। पिछले साल पार्क को 36.18 लाख रुपये का राजस्व मिला था, जबकि इस बार अभी तक केवल 31.13 लाख रुपये ही प्राप्त हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में गैर-जिम्मेदाराना निर्माण पर सवाल, मोहित डिमरी ने जताई चिंता

फूल मुरझाने से घटी रौनक

अक्टूबर में ठंड बढ़ने के साथ घाटी के फूल मुरझाने लगे हैं। यही कारण है कि अब सैलानियों की संख्या और कम हो रही है। प्रशासन के मुताबिक, तय नियमों के अनुसार घाटी 31 अक्तूबर के बाद पर्यटकों के लिए पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

Saurabh Negi

Share