श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने देहरादून में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस धूमधाम से मनाया

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने देहरादून में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस धूमधाम से मनाया

देहरादून के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग ने सोमवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस वर्ष की थीम “हेल्थ एजिंग” यानी स्वस्थ बुढ़ापा रही। पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने संदेश दिया कि नियमित फिजियोथेरेपी से बुजुर्ग भी सक्रिय और आत्मनिर्भर जीवन जी सकते हैं।

पोस्टर प्रतियोगिता में बीपीटी के शोहेब ने प्रथम, निधि ने द्वितीय और सान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. अनिल मलिक, डॉ. अजय पंडिता, डॉ. कीर्ति सिंह, डॉ. शारदा शर्मा और डॉ. नीरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। एमपीटी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, वहीं कविता और नुक्कड़ नाटक ने फिजियोथेरेपी की महत्ता को मार्मिक तरीके से दर्शाया।

फिजियोथेरेपी विभाग ने केक काटकर इस दिन को विशेष बनाया। कार्यक्रम में हिमाचली, गढ़वाली, पंजाबी और भोजपुरी गीतों से रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा ने कहा कि फिजियोथेरेपी सिर्फ इलाज का तरीका नहीं, बल्कि जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने का विज्ञान है। खासकर बुजुर्गों के लिए यह जीवन का बड़ा सहारा बन सकती है।

इसे भी पढ़ें – चंपावत में सेप्टिक टैंक में उतरे इंजीनियर और कारपेंटर की दम घुटने से मौत

गौरतलब है कि वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस हर साल 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और समाज में फिजियोथेरेपी के महत्व को रेखांकित करना है।

Saurabh Negi

Share